; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक की जमकर हुई धुनाई

शिक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर छात्राओं से छेड़छाड़ की। गुस्साए छात्रों और लोगों ने हॉकी और डंडों से शिक्षक की जमकर धुनाई कर डाली। मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले का है। झंडूता उपमंडल के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्राओं से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। हैरानी इस बात की है कि पहली बार छेड़छाड़ करने के बाद शिक्षक को माफीनामा देकर छोड़ दिया गया था।
मगर इसके बाद शिक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर छात्राओं से दोबारा छेड़छाड़ की। इसके बाद गुस्साए छात्रों और लोगों ने हॉकी और डंडों से शिक्षक की जमकर धुनाई कर डाली। मामला शनिवार का है जब शिक्षक अपने ससुराल से प्राथमिक पाठशाला पराहू जा रहा था।

इसी दौरान शिक्षक ने रास्ते में रावमापा करलोटी स्कूल जा रही कुछ छात्राओं को गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें स्कूल छोड़ने चल पड़ा। मगर जैसे ही शिक्षक स्कूल पहुंचा उसने लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। 

UPTET news