; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकारी शिक्षकों को अपने स्कूलों पर भरोसा

 जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बात भरोसे के उदाहरण और इच्छाशक्ति की है। साक्षरता और शिक्षा के लिए जाने जाते हमीरपुर जिले के बिझड़ी खंड में सरकारी शिक्षकों ने अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाना शुरु कर दिया है। संभव है, इस पहल से अब सरकारी स्कूलों के दिन भी बहुरने शुरु हों।

पदोन्नति को लेकर विज्ञान शिक्षक संघ उग्र

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : विज्ञान अध्यापक संघ भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। टीजीटी वर्ग की पदोन्नति को लेकर कम अवसर होने पर संघ सरकार तक इस मामले को उठाएगा। संघ ने 26 अक्टूबर 2010 के बाद टीजीटी वर्ग की पीजीटी की पदोन्नति के बाद आगे के मौके न मिलने पर ऐतराज जताया है।

चुराड़ी स्कूल में रिक्त पद भरो नहीं तो करेंगे आंदोलन

संवाद सूत्र, बम्म : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराड़ी में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। स्कूल में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

सीएम बोले, लड़ भी सकता हूं और लड़वा भी सकता हूं अगला चुनाव

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे अगला विधानसभा चुनाव खुद भी लड़ सकते हैं और लड़वा भी सकते हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि पुरुष उतना ही जवान होता है, जितना वह महसूस करता है और महिला उतनी ही युवा होती है, जितनी वह दिखती है।

प्लेसमेंट आधार पदोन्नति में दिए जाएं सभी लाभ

 राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में पदोन्नति से प्रधानाचार्य की कुर्सी पर तो शिक्षक बैठ रहे हैं, लेकिन वित्तीय लाभ कोई नहीं। प्रवक्ताओं की प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति नियमित होने की बजाय प्लेसमेंट के आधार पर हो रही है। 2013 से अब तक प्रधानाचार्य की नियुक्ति प्लेसमेंट के आधार पर की जा रही है जो प्रवक्ताओं से सरासर अन्याय है।

UPTET news