; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

तकनीकी शिक्षा की ली जाएगी फीडबैक : बाली

सहयोगी, नेरचौक : तकनीकी शिक्षा को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति व तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेशभर में तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों और शिक्षकों से फीडबैक लेंगे।

एसएमसी के तहत भरे जाएं पीटीआइ केपद

संवाद सहयोगी, चंबा : बेरोजगार शारीरिक प्रशिक्षित अध्यापकों (पीटीआइ) ने वीरवार को मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रशिक्षित अध्यापकों ने एसएमसी के तहत शारीरिक शिक्षकों (पीटीआइ) के पदों को भरने की गुहार लगाई है।

असेसमेंट शीट बताएगी पढ़ाई का स्तर

 राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर अब असेसमेंट शीट (मूल्यांकन प्रपत्र) से लगाया जाएगा। गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषयों से संबंधित ऑब्जेक्टिव व सबजेक्टिव सवालों के जवाब विद्यार्थियों को इस शीट पर देने होंगे।

पीटीए संघ ने किया अलग हेड ऑफ अकाउंट का विरोध

 संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : पीटीए अनुबंध अध्यापक संघ जिला शिमला के अध्यक्ष बोबिल ठाकुर, जिला प्रभारी जय लाल, मुख्य सलाहकार सतीश चौहान, वीरेंद्र नेगी, दलीप ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप, सुनील व प्रेस सचिव सुदर्शन शर्मा ने जारी बयान में पीटीए अध्यापकों को अलग से हेड ऑफ अकाउंट बनाने का विरोध किया है।

UPTET news