; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

7वां वेतन आयोग : क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि कितनी बढ़ेेगी सैलरी! : 7th Pay Commission Pay Scale Calculator

नई दिल्ली। सरकार जल्द ही सातवें वेतन आयोग को लागू करने पर विचार कर रही है। लाखों केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए अगला पखवाड़ा महत्वपूर्ण होगा। संभवतः सातवें वेतन आयोग पर मुहर लगाकर वेतन वृद्धि अगले पखवाड़े में जारी कर प्रभाव में लाया जा सकता है।

परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षक उत्तरदायी नहीं

 संवाद सूत्र, अम्ब : शिक्षक महासंघ जिला ऊना ने खराब परिणामों के लिए अध्यापकों को जिम्मेवार ठहराने को गलत करार दिया है। महासंघ के प्रधान सुधीर गौतम, महासचिव सुशील मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नरेश शर्मा, चमन लाल, राकेश कुमार, मोती लाल, राज कुमार, अरुण धीमान, सुरिन्द्र कुमार, राकेश शर्मा, भजन लाल सहित संघ के समस्त सदस्यों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षकों पर की जाने वाली किसी भी प्रकार की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है।

खराब परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक निलंबित होंगे!

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खराब परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक निलंबित हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं में तीन साल तक शून्य नतीजा देने वाले शिक्षक निलंबित कर दिए जाएंगे। यह भी चर्चा है कि 10 फीसद परिणाम देने वाले शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिर सकती है।

शिक्षा विभाग ने थमाए हाई स्कूलों व शिक्षकों को नोटिस, वजह कर देगी हैरान

शिमला: शिक्षा विभाग ने प्रदेश के ऐसे शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिनके परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत हैं। इस दौरान विभाग ने 129 हाई स्कूल व 40 से ज्यादा शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं। ऐसी कार्यप्रणाली पर शिक्षकों ने विभाग को घेरते हुए कहा है कि सरकार 25 प्रतिशत रिजल्ट आने पर कार्रवाई क रने के आदेश जारी कर रही है और विभाग 80 प्रतिशत रिजल्ट आने पर कार्रवाई कर रहा है जोकि हैरान करने वाला है।

UPTET news