स्कूलों को भेजी गई साइंस-मैथ की किटों का मामला गर्मा गया है। पिछले माह
स्कूलों में हुई इन किटों की सप्लाई की अब शिक्षा विभाग स्टॉक एंट्री मांग
रहा है। यहीं पर अब मामले में पेंच फंस गया है। वजह यह है कि जहां से यह
किटें संबंधित स्कूलों को भेजी गई हैं, उनमें सामान पूरा नहीं है और अब
इसकी स्टाॅक एंट्री संबंधित स्कूलों के गले की फांस बन गई हैं।