; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकारी स्कूलों में अब नहीं पढ़ाए जाएंगे ये दो विषय, लगाई गई रोक

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले विषयों साइकोलॉजी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को शिक्षा विभाग ने डाइंग सब्जेक्ट घोषित कर दिया है। शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के स्कूलों में भविष्य में दोनों विषय में एडमिशन देने पर भी रोक लगा दी है।

अब राज्य के चुनिंदा 44 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ही ये दोनों विषय पढ़ाए जाएंगे। निदेशालय ने इन विषयों के लिए शिक्षकों की नई भर्ती और पदोन्नति पर भी विराम लगा दिया है। दोनों विषयों में विद्यार्थियों की घटती संख्या को देखते हुए निदेशालय ने यह फैसला लिया है।

निदेशालय के मुताबिक प्रदेश के अन्य स्कूलों में अब इन विषयों को अलॉट नहीं किया जाएगा। भविष्य में शिक्षकों की भर्ती भी इन विषयों में नहीं की जाएगी। जिन 44 स्कूलों में विषयों को पढ़ाया जा रहा है, वहां भी शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने या अन्य कारणों से पद खाली होने का इंतजार किया जाएगा।

शिक्षा निदेशालय के मुताबिक साइकोलॉजी विषय कांगड़ा, शिमला और सोलन जिला के सिर्फ 11 स्कूलों और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना के 33 स्कूलों में ही पढ़ाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी उपनिदेशकों को इन स्कूलों में भी संबंधित विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त होते ही जानकारी देने के आदेश दिए हैं।

UPTET news