; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

विभाग के आदेश पर भड़के शिक्षक

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : प्राथमिक शिक्षक संघ नगरोटा बगवां की बैठक सोमवार को प्रधान अनिल भाटिया की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर संघ के महासचिव भूपेंद्र जंबाल ने कहा कि शिक्षा विभाग ने स्कूल संबंधी आंकड़े ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं और ऐसा न करने पर स्कूल प्रभारी को दंडित करने की चेतावनी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पास ऐसा कोई साधन विभाग ने उपलब्ध नहीं करवाया है जिससे आंकड़े अपलोड किए जा सकें। तर्क दिया कि कई जगह भौगोलिक परिस्थितियां ऐसी हैं जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है और इस कारण कार्य को करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में शिक्षकों को जेब से पैसा खर्च कर साइबर कैफे में जाकर यह कार्य करना पड़ रहा है। साइबर कैफे में जाने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व बीआरसी कार्यालय में इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य खुद करने का प्रस्ताव पारित किया है। इन कार्यालयों में सभी साधन उपलब्ध हैं। बैठक में प्राथमिक सहायक शिक्षकों को नियमित करने की मांग भी उठाई गई। इस दौरान विद्या उपासक से नियमित हुए शिक्षकों पर एनआइओएस के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बनाए जा रहे दबाव का भी विरोध प्रकट किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान अनिल भाटिया ने कहा कि छह वर्ष पूर्व नियमित हो चुके अध्यापकों पर इस तरह का प्रशिक्षण थोपना अनुचित है। बैठक में कोषाध्यक्ष कमलजीत गुलेरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप आनंद, संयुक्त सचिव ओंकार चंद, जिला पीटीएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरिंद्र राणा, पूर्व राज्य कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, हरिया राम, अजीत कुमार, राजेश वर्मा, अनिल डोगरा, राजिंद्र कुमार, सुरिंद्र सन्नी, अशोक, अनिल, मिलाप, सुरिंद्र कुमार, संजय, उत्तम, प्रोमिला, सुनीता, रजनीश, आनंद व वेद प्रकाश ने भाग लिया।
......................
संघोल में पटवारी के पक्ष में उतरे जनप्रतिनिधि

संवाद सहयोगी, जय¨सहपुर : विजिलेंस की ओर से गत दिनों संघोल में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए पटवारी के समर्थन में पंचायत प्रतिनिधि उतर आए हैं। संघोल, हारसी, चंबी व हलेड़ के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जय¨सहपुर में एसडीएम कृष्ण कुमार से मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपी अश्वनी कुमार को साजिश के तहत फंसाया है। तर्क दिया कि उनकी पंचायतों में आज तक किसी भी व्यक्ति को उक्त पटवारी ने काम के लिए तंग नहीं किया है। प्रतिनिधिमंडल में चंबी के प्रधान रत्न चंद, हारसी के उपप्रधान म¨हद्र रियाल, संघोल के उपप्रधान व हलेड़ के उपप्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।

UPTET news