; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

JBT के संशोधित आरएंडपी वेबसाइट में

हिमाचल दस्तक । मंडी
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अब JBT के संशोधित आरएंडपी नियम को अपनी वेबसाइट में शामिल कर लिया है। अब JBT भर्ती बैच व कमीशन से होने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बीते कुछ साल से टेट मेरिट को आधार बनाकर जेबीटी की भर्ती करवाई जा रही थी।

इससे प्रदेश के टेट पास जेबीटी अभ्यर्थी मायूस हो गए थे और विभाग द्वारा टेट मेरिट से JBT आरएंडपी नियमों को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस मामले के निपटारे के लिए ट्रिब्यूनल को निर्देश दिए थे कि मामले का जल्द समाधान किया जाए। ट्रिब्यूनल ने बीते 30 अगस्त को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए टेट मेरिट को निरस्त कर दिया था। इसके बाद विभाग द्वारा संशोधित नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई और 29 सितंबर को JBT के नए आरएंडपी नियम प्रदेश राजपत्र में प्रकाशित हो गए।

JBT के संशोधित आरएंडपी वेबसाइट में शामिल करने से अब भर्ती नए नियमों के तहत हो सकेगी

विभाग द्वारा JBT के संशोधित आरएंडपी में 50 फीसदी बैच व 50 फीसदी कमीशन के माध्यम से भर्ती करवाने का प्रावधान है। वहीं, JBT टेट पास बेरोजगार संघ ने विभाग के निर्णय का स्वागत किया है। संघ के सदस्य कृष्णा सकलानी, पार्वती ठाकुर, विनोद कुमार, बबलू राम, रीना देवी, हलकी देवी, कांता देवी व प्रवीण कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा जेबीटी के संशोधित आरएंडपी वेबसाइट में शामिल करने से अब भर्ती नए नियमों के तहत हो सकेगी।
गौरतलब है कि राकेश कश्यप एवं अन्य ने प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में टेट मेरिट को चुनौती दी गई थी, लेकिन ट्रिब्यूनल ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उक्त याचिककर्ता ने प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर प्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को मामले के निपटारे के निर्देश दिए गए थे।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा JBT के संशोधित आरएंडपी विभाग की वेबसाइट में शामिल करना प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा है। लंबे संघर्ष के बाद टेट मेरिट को हाईकोर्ट व माननीय प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के आदेश पर विभाग ने सिरे चढ़ा दिया है। -राकेश कश्यप, याचिकाकर्ता एवं प्रदेश वरिष्ठ

उपाध्यक्ष, बेरोजगार JBT संघ


जेबीटी के नए आरएंडपी से प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों को सेवा करने का मौका मिल सकेगा। विभाग द्वारा नए नियमों को वेबसाइट में शामिल करना सराहनीय है। -जीएस बेदी, प्रदेशाध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ

UPTET news