शिमला. राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात पैट, पीटीए, पैरा और ग्रामीण विद्या उपासकों के मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट डबल बैंच में होगी। वर्ष 2015 से ये मामला सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्रार बेंच में चला हुआ था जिसे अब डबल बैंच में शिफ्ट कर दिया गया है। इस मामले की सुनवाई 5 जनवरी से शुरू होगी।