संवाद सहयोगी, मंडी : प्रदेश के हजारों प्रशिक्षित जेबीटी को नई सरकार
से शिक्षकों के पद भरने की उम्मीद जगी है। प्रशिक्षित जेबीटी लंबे समय से
प्रदेश सरकार से जेबीटी भर्ती की मांग उठाते आ रहे हैं।
प्रशिक्षित जेबीटी
राकेश कतनौरिया, कृष्णा सकलानी, मीना देवी, रीना, प्रवीण कुमार, पवन कुमार,
पुष्पराज, पल्लवी, ज्योति ठाकुर, पार्वती ठाकुर, बबलू, कांता, हल्की देवी व
दिशा ने कहा है कि वे काफी समय से जेबीटी भर्ती की आस लगाए बैठे हैं,
लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया को लेकर विभाग ने कदम नहीं उठाए हैं।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित शिक्षा मंत्री सुरेश
भारद्वाज से मांग की है कि जेबीटी की भर्ती जल्द ही संशोधित भर्ती एवं
पदोन्नति नियमों के तहत करवाई जाए, ताकि बेरोजगार प्रशिक्षित जेबीटी राहत
मिल सके। अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग ने जेबीटी के आरएंडपी रूल में
संशोधन तो कर दिया है, लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
वर्ष 2012 से जेबीटी की भर्ती टेट मेरिट के आधार पर करवाई जा रही थी, लेकिन
र्थियों ने टेट मेरिट को उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर बैचवाइज भर्ती
करवाने की मांग उठाई थी। अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराते हुए उच्च
न्यायालय ने टेट मेरिट को निरस्त कर शिक्षा विभाग को 50 फीसद बैच व 50 फीसद
कमीशन के माध्यम से जेबीटी भर्ती करवाने के आदेश जारी किए थे, जिस पर
शिक्षा विभाग ने जेबीटी के आरएंडपी रूल में संशोधन कर 50 फीसद बैच व 50
फीसद कमीशन से भर्ती करवाने का प्रावधान किया है।
-------------------
प्रदेश सरकार व विभाग से मांग है कि जेबीटी भर्ती जल्द संशोधित आरएंडपी
नियम के तहत करवाई जाए। इससे नियुक्ति की आस में बैठे अभ्यर्थियों को राहत
मिलेगी और स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी।
-राकेश कश्यप, प्रदेश वरिष्ठ उप्रधान प्रशिक्षित जेबीटी संघ
----------------------
प्रदेशभर के प्राथमिक स्कूलों में हजारों जेबीटी के पद रिक्त चल रहे
हैं। प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द शिक्षकों की भर्ती करवाई जाए
ताकि नौनिहालों को बेहतर ढंग से शिक्षा मुहैया करवाई जा सके।
जीएस बेदी, प्रदेशाध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ
--------------------
जेबीटी की भर्ती को लेकर अभी तक विभागीय उच्चाधिकारियों से कोई
दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। उम्मीद है कि जेबीटी भर्ती के लिए विभाग की ओर
से जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
केडी शर्मा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी।