प्राथमिक शिक्षक संघ लगातार मांग करता रहा है कि एनसीईआरटी की किताबें बच्चों को पढ़ाई जाएं। शिक्षा विभाग ने भी इस बात को माना, लेकिन इस बार फिर एससीईआरटी की किताबें बच्चों को बांटी गईं। संघ युक्तिकरण नहीं होने देगा।
मांग की कि सबसे पहले उच्च शिक्षा विभाग से युक्तिकरण शुरू किया जाए, उसके बाद कार्यालयों में यह प्रक्रिया शुरू की जाए। प्राइमरी विंग के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ संघ सहन नहीं करेगा।
बैठक में इंद्र सिंह, रणजीत सिंह, कृष्णपाल शर्मा, प्रमोद कपिल, बीबी चंदेल, रविंदर पठानिया, संजय पीसी, रमेश बिजलवान, बलविंद्र सिंह बैंस, देशराज, राकेश पटियाल, प्रेम ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, रजनीश कौशिक, सुखदर्शन आदि मौजूद रहे।