; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

गुरु जी कक्षा में पकड़ते हैं छात्राओं का हाथ

मुबारिकपुर
प्रदेश में शिक्षकों पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुछ दिनों पहले शिमला में शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि जिला ऊना के उपमंडल अंब स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं के हाथ पकडऩे का आरोप लगा है।
आरोप है कि गुरु जी चलती कक्षा में छात्राओं का हाथ पकडऩे का प्रयास करते है, इससे छात्राएं तंग है। यह सिलसिला आज से नहीं, बल्कि इसे काफी दिन हो गए हैं।
आए दिन शिक्षक की गलत हरकतों से तंग आकर जमा एक की पांच छात्राओं ने प्रधानाचार्य को शिकायत सौंप दी है। वहीं प्रधानाचार्य ने स्कूल में गठित यौन शोषण कमेटी को जांच का जिम्मा सौंप दिया। साथ ही इसकी रिपोर्ट उच्च शिक्षा उपनिदेशक को भेज दी है। सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही जमा एक की पांच छात्राओं ने प्रधानाचार्य को शिकायत सौंपते हुए बताया कि शिक्षक अकसर हमारे हाथ पकड़ता रहता है। छात्राओं का आरोप है कि यह आज से नहीं, बल्कि शिक्षक काफी दिनों से गलत हरकते करता हैं।
हम इसलिए चुप रहे ताकि शिक्षक अपनी हरकतों से बाज आ जाए, लेकिन अब शिक्षक ज्यादा ही तंग करने लग पड़ा। छात्राओं ने बताया कि कभी कभी तो कक्षा के दौरान लड़कों को बाहर घूमने के लिए इधर-उधर भी भेज देता था। उन्होंने प्रधानाचार्य को शिकायत सौंप मामले की जांच करने की मांग उठाई है। उधर, स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्राओं की मिली शिकायत पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है।

एक वर्ष पहले भी लगा था आरोप

शिक्षक पर छात्राओं का हाथ पकडऩे व गलत हरकतें करने का आरोप पहली बार नहीं लगा है। इससे पहले एक वर्ष पूर्व भी जमा एक की ही छात्रा ने शिक्षक पर हाथ पकडऩे का आरोप लगाया था। उस समय छात्रा ने सिर्फ प्रधानाचार्य से मौखिक शिकायत ही की थी।

मुझ पर लगाए आरोप निराधार : शिक्षक

उधर, शिक्षक का कहना है कि मेरे पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि अकसर पढ़ाई करने के लिए छात्राओं को कहता था। पढ़ाई न करने के कारण छात्राओं ने मेरे पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या कहते हैं उपनिदेशक


उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह का कहना है कि प्रधानाचार्य ने शिक्षक की शिकायत भेजी है, उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में गठित यौन शोषण कमेटी व छात्राओं से भी मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी।

UPTET news