दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में मंडी जिला के विद्यार्थियों ने पूरे प्रदेश
में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. बड़ी बात यह है कि सिर्फ करसोग उपमंडल
ने ही प्रदेश को तीन-तीन टॉपर दिए हैं, जबकि एक टॉपर धर्मपुर उपमंडल से
मिला है.
करसोग उपमंडल में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करसोग से दो टॉपर प्रदेश
को मिले हैं, जोकि स्कूल के गर्व की बात है. इस स्कूल में पढ़ने वाली
प्रितांजलि सेन ने प्रदेश भर में 690 अंक लेकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान
हासिल किया है. वहीं, करसोग उपमंडल के तहत आने वाले सरस्वती विद्या मंदिर
चुराग की अन्वीक्षा ने 690 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया
है.
इसके साथ ही विजय मैमोरियल स्कूल धर्मपुर के मुनीष ठाकुर ने 683 अंक लेकर
प्रदेश भर में 8वां, जबकि करसोग स्कूल के सानिध्य ने 681 अंक लेकर 10वां
स्थान हासिल किया है. बच्चों की कामयाबी के बाद जहां स्कूल प्रबंधन और
अभिभावकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, इलाके में भी खुशी
की लहर दौड़ गई है.
प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है टॉपर प्रितांजलि सेन
690
अंक लेकर प्रदेश भर में टॉप करने वाली सीनियर सकैंडरी स्कूल करसोग की
प्रितांजलि सेन प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है. प्रितांजलि के पिता विनोद
सेन और माता भी शिक्षक हैं. प्रितांजलि ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने
का है और वह इस दिशा में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा रही हैं. वहीं, उन्होंने
अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया.
डॉक्टर बनना चाती है टॉपर अन्वीक्षा
करसोग उपमंडल के तहत आने वाले सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चुराग की छात्रा
अन्वीक्षा भी 690 अंक लेकर पहले स्थान पर आई हैं. अन्वीक्षा अभी महावीर
पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में पढ़ रही हैं. अन्वीक्षा के पिता अजीत कुमार और
माता रेखा शर्मा भी शिक्षा विभाग में ही कार्यरत हैं. अन्वीक्षा का सपना
डॉक्टर बनने का है. उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और
गुरूजनों को दिया। अन्वीक्षा मूलतः नाचन विधानसभा क्षेत्र के बटेहड़ा गांव
की रहने वाली हैं और चुराग में अपने माता-पिता के साथ रहती थी.
संस्था के खर्चे पर पढ़ाई कर रहा है किसान का बेटा मुनीष ठाकुर
प्रदेश भर में 683 अंक लेकर 8वां स्थान हासिल करने वाला मुनीष ठाकुर एक
गरीब किसान परिवार से संबंध रखता है. मूलतः चम्बा जिला के डलहौजी का रहने
वाला मुनीष किसान बदलेव राज का बेटा है.
गरीबी के कारण साई फाउंडेशन मुनीष की पढ़ाई का सारा खर्च उठा रही है. मुनीष
साईं फाउंडेशन द्वारा धर्मपुर में संचालित विजय मैमोरियल स्कूल में पढ़ाई
कर रहा है. हालांकि, मुनीष पहले यहां रहने को तैयार नहीं था, लेकिन सभी के
समझाने के बाद उसने यहां रहने का निर्णय लिया और आज प्रदेश भर में 8वां
स्थान हासिल किया. मुनीष ने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनने का है. उसने
अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों व साईं फाउंडेशन को
दिया है.
प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता है सानिध्य
681 अंक हासिल करके प्रदेश भर में 10वां स्थान प्राप्त करने वाला सानिध्य
प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता है. सानिध्य सीनियर सकैंडरी स्कूल करसोग का
छात्र है. सानिध्य के पिता विजय कुमार एसडीओ हैं और माता लेक्चरर. सानिध्य
ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. सानिध्य
ने बताया कि उसका सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का है.