प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग में टीजीटी के 1036 पदों को भरा जा रहा है। इसमें 465 पद बैच वाइज जबकि 571 पद कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे।
बैच वाइज आधार पर हो रही भर्ती में 292 टीजीटी ऑर्ट्स, 107 टीजीटी नॉन मेडिकल और 66 टीजीटी मेडिकल के पद शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इसके लिए काउंसिलिंग का शैड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हिमाचल में बीएड डिग्री धारकों की पूरी फौज खड़ी है, जो नौकरी का इंतजार कर रही है। प्रदेश में एक लाख के करीब बीएड डिग्री धारक हैं। बीएड डिग्री करने के 18 साल बाद बैच वाइज आधार पर नौकरी का मौका आया है। इनमें भी 465 को ही नौकरी मिल सकेगी।
दो तरह से होती है नियुक्ति: शिक्षा विभाग में नियुक्तियां दो तरह से होती है। एक कमिशन के माध्यम से और दूसरी बैच वाइज। विभाग की ओर से विज्ञापित की जाने वाली नियुक्तियों का बंटवारा किया जाता है। इसमें 50 फीसदी पद कमिशन के माध्यम से भरे जाते हैं बाकी प्रमोशन, बैच वाइज और अन्य श्रेणियों से भरे जाते हैं।
तो 45 से 50 साल में मिल पाएगी नौकरी
शिक्षा विभाग के मुताबिक अगले 15 से 20 सालों में भी इतनी ज्यादा वैकेंसी शिक्षा विभाग में नहीं होने वाली हैं। शिक्षाविदों की माने तो बैच वाइज नौकरी के लिए इन युवाओं को खासा इंतजार करना पड़ेगा। 45 से 50 साल की उम्र पर ही इन्हें बैच वाइज नौकरी मिल पाएगी। पिछले साल प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बैच वाइज कुछ टीचरों को नियुक्तियां दी थी। इसमें अध्यापकों की उम्र पचास वर्ष के पार थी।
अस्थाई शिक्षकों की तैनाती की वजह से नहीं हो पा रही स्थाई भर्ती
शिक्षा विभाग में पिछले दस सालों से अस्थाई शिक्षकों की ज्यादा तैनाती हो रही है। जबकि स्थाई तौर पर काफी कम टीचर रखे जा रहे हैं। 12 हजार से अधिक टीचर एसएमसी, पीटीए, पैट, पैरा आधार पर तैनात की गए हैं। इनमें साढ़े तीन हजार एसएमसी शिक्षक हैं। इसी तरह पीटीए पर सात हजार से ज्यादा टीचर तैनात किए थे। हालांकि अब महज डेढ़ हजार के करीब ही टीचर पीटीए पर हैं बाकियों को अनुबंध पर ला दिया गया है। इसी तरह पैट और पैरा शिक्षक भी कार्यरत हैं।
किस में क्या बैच
टीजीटी आर्ट्स (जनरल) 2000
टीजीटी आर्ट्स (एसटी) 2003
टीजीटी ऑटर्स (एससी) 2003
टीजीटी आर्ट्स (ओबीसी) 2003
टीजीटी नॉन मेडिकल
टीजीटी नॉन मेडिकल (जनरल) 1999
टीजीटी नॉन मेडिकल (एससी) 2005
टीजीटी नॉन मेडिकल (एसटी) 2007
टीजीटी नॉन मेडिकल (ओबीसी) 2002
टीजीटी मेडिकल
टीजीटी मेडिकल (जनरल) 2000
टीजीटी मेडिकल (एससी) 2005
टीजीटी मेडिकल (एसटी) 2005