नाहन (सिरमौर)। जिला कैडर की जेबीटी भर्ती के लिए सोमवार को शमशेर राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई।
काउंसलिंग में करीब 700 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। स्कूल के बाहर सुबह से ही
अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
खास यह रहा कि इस दौरान कई महिलाएं
अपने बच्चों सहित काउंसिलंग के लिए पहुंचीं। कई गर्भवती महिलाओं को भी
देखा गया, जिनकी काउंसलिंग प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले करवाई गई।
सिरमौर में करीब 70 पदों पर बैचवाइज आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
इसके लिए सोमवार को काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के समन्वयक दलीप सिंह नेगी
ने बताया कि काउंसलिंग के लिए स्कूल में आठ टेबल लगाए गए थे। हर टेबल की
जिम्मेदारी एक प्रधानाचार्य को दी गई। शांतिपूर्ण तरीके से हुई काउंसलिंग
में करीब सात सौ लोग पहुंचे। इनमें से करीब चार सौ सिरमौर जिले के थे। जबकि
हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, मंडी, शिमला, सोलन आदि जिलों से भी
काउंसलिंग के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी यहां पहुंचे।