; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिया जाए इंक्रीमेंट!

शिमला जो शिक्षक सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाएगा उसे स्पेशल इंक्रीमेंट दी जाए। अनुबंध शिक्षक संघ प्रदेश सरकार को ये प्रस्ताव सौंप रहा है। जिसे पूरा करने का आग्रह प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किया गया है।
महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा का कहना है कि ये मांग प्रदेश सरकार के समक्ष उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गिरते शिक्षा के स्तर और प्राइमरी स्कूलों मे गिरते छात्रों के एडमिशन के ग्राफ को सुधारने के लिए शिक्षक संघ, शिक्षा विभाग को ये प्रस्ताव सौंप रहा है।
इस पर संयुक्त मंत्री का कहना है कि इस प्रस्ताव पर यदि शिक्षा विभाग काम करता है तो इसका काफी फायदा शिक्षा सुधार को लेकर देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव के बारे में शिक्षा निदेशक के साथ आयोजित बैठक में चर्चा हो चुकी है। जिसमें निदेशक से कहा गया कि ये शिक्षकों को इस तरह को प्रोत्साहन देगा जिससे सरकारी स्कूलों में बच्चों की एडमिशन का आंकड़ा में तेज़ी से बढ़ सकेगा।

संघ ने ये भी मामला उठाया है कि जनवरी 2004 से पूर्व की पेंशन योजना बहाल की जाए। नवीन पेंशन योजना एक प्रतिगामी कदम है इसके स्थान पर 1 जनवरी, 2004 से पूर्व की पेंशन योजना सभी शिक्षकों के लिए बहाल की जाए। संघ ने ये भी मामला उठाया है कि सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष की जाए। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए उनके अनुभव का लाभ उठाने तथा शिक्षा सेवा में प्रवेश की आयु में हो रही देरी के कारण सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष करना न्याय उचित रहेगा।

UPTET news