; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल के 16 शिक्षकों को मिलेगा स्टेट टीचर अवार्ड, देखिए कौन है लिस्ट में

पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश के 27 शिक्षकों को इस बार सम्मानित किए जाने के लिए कोटा तय किया गया था लेकिन निर्धारित शर्तों के पूरा नहीं होने के चलते इस बार 16 शिक्षकों को ही सम्मानित किया जा रहा है।

इन 16 शिक्षकों में से 13 शिक्षकों का चयन प्रदेश भर से आए आवेदनों के आधार पर किया गया है जबकि तीन शिक्षकों को राज्य स्तरीय चयन कमेटी ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चुना है। चयनित शिक्षकों में शिमला और हमीरपुर से पांच-पांच, किन्नौर और सिरमौर जिला से दो-दो और मंडी व कांगड़ा जिला से एक-एक शिक्षक हैं।

शिक्षक दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इस साल राजभवन की जगह एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। शिक्षकों के ठहरने की व्यवस्था हिप्पा में की गई है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जमवाल ने सभी चयनित शिक्षकों से चार सितंबर को शाम चार बजे तक हिप्पा पहुंचने की अपील की है।

UPTET news