संवाद सहयोगी, मंडी : प्रदेश सरकार ने जेबीटी के 722 पदों को बैच आधार
पर तो भर दिया है लेकिन कमीशन से भरे जाने वाले स्वीकृत 722 पदों को लेकर
अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
जेबीटी अभ्यर्थी मनोज कुमार, विनोद,
रीता देवी, भारती कुमारी, हेमराज, सुरेश कुमार, रमन, राकेश कुमार, अक्षय
कुमार, नीमा देवी, हलकी देवी, कांता देवी व रमाकांत ने कहा वे कमीशन का
इंतजार कर रहे हैं। अब तक इस बारे में नोटिफिकेशन नहीं की गई है। प्राथमिक
स्कूलों में रिक्त चल रहे जेबीटी के 50 प्रतिशत पद बैच व 50 प्रतिशत कमीशन
के तहत भरने का सरकार ने निर्णय लिया था। बैच आधार पर तो भर्ती हो गई है
लेकिन कमीशन से भर्ती को लेकर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। कमीशन के
तहत शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। इस मुद्दे पर राजकीय प्राथमिक
शिक्षक संघ ने भी आवाज उठाई है। संघ के मंडी जिलाध्यक्ष प्रेम ¨सह ठाकुर,
महासचिव रमेश चौहान, औट खंड के प्रधान ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष नविता ठाकुर,
द्रंग-एक के प्रधान अतुल लखनपाल ने कहा अब भी जिला के अनेक स्कूल ऐसे हैं
जहां शिक्षकों की कमी चल रही है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर सहित शिक्षा
मंत्री सुरेश भारद्वाज व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कमीशन
के तहत जेबीटी भर्ती जल्द की जाए।
-------------------
जिला में अनेक स्कूलों में शिक्षकों की कमी चल रही है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को बता दिया गया है।
-केडी शर्मा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग