स्वारघाट(बिलासपुर)। स्वारघाट प्राथमिक शिक्षा खंड में दर्जनों स्कूल ऐसे
हैं जो केवल मात्र एक अध्यापक के सहारे चल रहे हैं। वहीं बताते चलें कि
स्वारघाट प्राथमिक शिक्षा खंड में इस समय कुल 64 पद शिक्षकों के पिछले लंबे
अरसे से खाली पड़े हुए हैं जिस कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़
रहा है।