हिमाचल में नए साल से शुरू होने जा रही टीजीटी की बैचवाइज भर्ती में 22 साल
पहले बीएड करने वालों को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद जगी है।
सरकार ने टीजीटी के 1304 पद भरने का फैसला लिया है। इनमें 684 पद आर्ट्स, 359 पद नॉन मेडिकल और 261 पद मेडिकल संकाय से भरे जाएंगे। कुल 1304 पदों में से 50 फीसदी पद बैचवाइज भरे जाएंगे।
सरकार ने टीजीटी के 1304 पद भरने का फैसला लिया है। इनमें 684 पद आर्ट्स, 359 पद नॉन मेडिकल और 261 पद मेडिकल संकाय से भरे जाएंगे। कुल 1304 पदों में से 50 फीसदी पद बैचवाइज भरे जाएंगे।