; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

स्कूल प्रवक्ता भर्ती के लिए दोबारा आवेदन करने वाले पढ़ लें ये खबर

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 396 स्कूल प्रवक्ताओं (स्कूल न्यू) की भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को अब दोबारा फीस नहीं चुकानी होगी। नए आवेदन में पूर्व में जमा करवाई गई फीस को राज्य लोकसेवा आयोग लिंक करेगा। स्कूल प्रवक्ताओं के 396 पदों के लिए 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

नवंबर में जारी हुए विज्ञापन में बाहरी राज्यों के आवेदक भी सामान्य श्रेणी के पदों के लिए पात्र थे लेकिन अब सरकार ने नए नियमों के तहत हिमाचल से दसवीं और जमा दो कक्षा पास करने वाले ही इस भर्ती के लिए पात्र माने हैं। ऐसे में पुराने आवेदनों के साथ फीस जमा करवाने वालों को राहत दी गई है। जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किए थे, उन्हें फीस चुकानी होगी।

अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, कॉमर्स और राजनीति शास्त्र विषय में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अनुबंध आधार पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 14,500 रुपये तनख्वाह मिलेगी। 18 से 45 वर्ष की आयु वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवक्ताओं की सबसे अधिक भर्ती कॉमर्स विषय में होगी। इस विषय में 215 प्रवक्ता भर्ती किए जाएंगे।

UPTET news