; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षक पर छात्रा से अश्लील चैटिंग का आरोप, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

हिमाचल के ऊना जिले में एक नाबालिग छात्रा ने सरकारी कॉलेज के शिक्षक पर व्हाट्सऐप पर अश्लील चैटिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षक ने व्हाट्सऐप पर उसके साथ आपत्तिजनक और अश्लील चैटिंग की।

उधर, डीएसपी अंब मनोज जंवाल ने कहा कि पुलिस ने नाबालिग छात्रा की शिकायत महिला पुलिस थाना ऊना में भेज दी है। गौरतलब है कि जिले में एक माह के भीतर इस तरह की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व अंब क्षेत्र के ही एक स्कूल के सरकारी शिक्षक पर ट्यूशन के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। छात्रा ने पहले तो बयान बदल दिया था, लेकिन निजी स्तर पर एनजीओ की ओर से की गई काउंसलिंग में अपने साथ हुई आपबीती साझा की थी।

 विभाग ने उक्त शिक्षक आरोप के बाद निलंबित कर दिया था। टाहलीवाल के साथ लगते एक स्कूल के शास्त्री अध्यापक पर भी करीब तीन दर्जन स्कूली छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोप जड़े थे। इसके बाद विभाग ने अध्यापक को निंलबित कर दिया था। पुलिस इन मामलों में जांच कर रही है। ताजा घटनाक्रम में शिक्षक पर छात्रा से अश्लील चैटिंग का मामला सामने आया है।

UPTET news