; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में बर्खास्त होंगे शिक्षक, आरएंडपी रूल्स में होगा संशोधन

धर्मशाला। हिमाचल के स्कूलों में शिक्षकों द्वारा छेड़छाड़ के मामलों में बढ़ोतरी के बाद प्रदेश सरकार भी सख्त हो गई है। अब शिक्षकों को स्कूली बच्चों से छेड़छाड़ महंगी पड़ेगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज
विधानसभा (Vidhan Sabha) में कहा कि ऐसे मामलों में संविधान के अनुच्छेद 3(11) के तहत नौकरी से बर्खास्त (Dismissed) करने के लिए सरकार शिक्षकों के भर्ती व पदोन्नति नियमों में संशोधन करेगी। सुरेश भारद्वाज आज विधानसभा में प्रश्नकाल के तुरंत बाद विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा हरोली में एक शास्त्री शिक्षक द्वारा 13 छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला उठाए जाने के मुद्दे पर जवाब दे रहे थे।
भारद्वाज ने कहा कि हरोली के आरोपी शास्त्री शिक्षक को मामला सामने आते ही तुरंत निलंबित कर दिया है और उसका मुख्यालय भी ऊना जिला से बाहर फिक्स किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के चुनाव क्षेत्र में भी स्कूली बच्चों को जातीय आधार पर अलग-अलग बिठाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उपनिदेशक मंडी (Deputy director mandi) से आज ही रिपोर्ट तलब की गई है और रिपोर्ट आते ही इस मामले में आज ही कार्रवाई होगी।

UPTET news