; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Cabinet Decisions Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी से खुलेंगे स्‍कूल 27 जनवरी से स्‍कूल जाना होगा शिक्षकों को

 शिमला, राज्‍य ब्‍यूरो। अंतत: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्‍कूल खोलने का निर्णय ले लिया है। पांचवीं, आठवीं, नवीं के साथ ही दसवीं, दस जमा एक और दस जमा दो की कक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो जाएंगी। यह व्‍यवस्‍था  ग्रीष्‍मकालीन अवकाश वाले स्‍कूलों के लिए है। शरद अवकाश वाले स्‍कूलों के लिए कक्षाएं 15 फरवरी से खुलेंगी। राज्‍य के आइटीआइ, तकनीकी संस्‍थानों और तकनीकी विश्‍वविद्यालय में भी पढ़ाई एक फरवरी से शुरू हो जाएगी। डिग्री कॉलेज आठ फरवरी से खोले जाएंगे। स्‍कूलों शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग को 27 जनवरी से स्‍कूल जाना होगा। यह फैसले मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्‍यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए हैं। बैठक अभी जारी है। इसके साथ ही बच्‍चों के स्‍कूल जाने का रास्‍ता साफ हो गया है। हालांकि स्‍कूलों में एसओपी का पूरा ध्‍यान रखना अनिवार्य होगा।

इससे पूर्व भी प्रदेश सरकार ने स्‍कूल खोलने का फैसला लिया था लेकिन कोरोना के मामलों में अप्रत्‍याशित बढ़ोतरी के कारण स्‍कूल पुन: बंद कर दिए गए थे। क्‍योंकि कई शिक्षक पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन अब क्‍योंकि वैक्‍सीन भी आ रही है और कोरोना के मामले भी बेहद कम आ रहे हैं। वीरवार को प्रदेश में केवल 811 एक्टिव मामले थे।

गौरतलब है कि स्‍कूल करीब एक साल से बंद थे। मंत्रिमंडल की बैठक करीब दस बजे राज्य सचिवालय में आरंभ हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल, सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व वन मंत्री राकेश पठानिया मौजूद नहीं थे। इस बैठक में स्कूलों को खोलने से लेकर प्रदेश में फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर चर्चा हुई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 21 जनवरी तक पंचायती राज चुनाव में शिक्षक व्यस्त हैं। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद स्कूलों में सैनिटाइजेशन प्रक्रिया होगी।

UPTET news