; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

Himachal : छुट्टियों का शेड्यूल जारी : स्कूलों में तीन जनवरी से सर्दी की छुट्टियां

 राज्य के ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूलों मंे सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें ग्रीष्मकालीन स्कूलों में तीन जनवरी से आठ जनवरी तक अवकाश रहेगा। यानी छह दिन छात्र स्कूल नहीं आएंगे, जबकि विंटर क्लोजिंग स्कूलों में पहली जनवरी से 15 फरवरी तक 46 दिनों का अवकाश रहेगा। प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में शिक्षा विभाग को अधिसूचना जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि छात्रों की पढ़ाई इन छुट्टियों में भी जारी रहेगी, यानी शिक्षक छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड के दौरान पहले ही सत्र देरी से शुरू हुआ है। हालांकि पहली से आठवीं कक्षा की फाइनल परीक्षाएं इन दिनों चली हैं और 27 दिसंबर तक ये परीक्षाएं चलेंगी।

 उसके बाद 31 दिसंबर को इनका रिजल्ट भी जारी हो जाएगा, लेकिन 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं अभी होनी हैं। ऐसे में छात्र अवकाश में भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकंे, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। इसमें खासकर 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड ने इस बार नया टर्म सिस्टम लागू किया है। ऐसे में यह नई व्यवस्था लागू की गई है। अभिभावक भी यह मांग कर रहे थे कि बोर्ड कक्षाओं की तैयारी छात्र सही ढंग से कर सकें, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई को भी जारी रखा जाए। प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद अब सभी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू होगी।

नए शेड्यूल पर शिक्षक संघों ने उठाए सवाल

शिक्षकों ने पहले से तय शेड्यूल के अनुसार 26 से 31 दिसंबर की छुट्टियों के अनुसार अपना कार्यक्रम तय कर दिया था और बहुत से शिक्षकों ने इधर-उधर जाने के लिए अपनी व्यवस्था बना ली थी। छुट्टियों के नए शेड्यूल से शिक्षक खुश नहीं हैं। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि सभी शिक्षक छुट्टियों के तय शेड्यूल के अनुसार अपना प्रोग्राम बना चुके हैं, इसलिए संघ सरकार एवं शिक्षा सचिव के इस निर्णय का विरोध करता है। और मांग करता है कि छुट्टियों के पुराने शेड्यूल को ही बहाल किया जाए। सी एंड वी अध्यापक संघ प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने भी कहा कि वर्ष 2021 का अवकाश वर्ष 2022 में कैसे दिया जा सकता है। झ्स तरह के प्रयोग छात्रहित तथा शिक्षकहित में नहीं हैं।

UPTET news