; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हिमाचल में अब जेबीटी से लेक्चरर बनने के लिए टेट जरूरी, हर विषय के लिए टेट जरूरी

 शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अब टीचर ईलीजबिलिटी टेस्ट अनिवार्य होगा। सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसमें अब अगर किसी को प्राईमरी से लेकर हायर तक शिक्षक बनना है, तो संबधित विषय में टेट की परीक्षा पास करनी होगी।

पीजीटी को भी टेट जरूरी, सभी विषयों के लिए अलग टेट के प्रोजोजल को जयराम कैबिनेट की हां बाकी

 सरकारी स्कूल में अब अगर लेक्चरर की नौकरी चाहिए, तो अलग से टेट पास करना जरूरी होगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत हिमाचल सरकार इस शर्त को लागू करने जा रही है। इससे पहले हिमाचल में टीचर ईलीजबिलिटी टेस्ट (टेट) जेबीटी, टीजीटी, शास्त्री, सी एंड वी शिक्षकों को अनिवार्य होता था। अब राज्य सरकार एनईपी के तहत

पक्के शिक्षकों की भर्ती में एसएमसी रोड़ा, भाषा अध्यापकों का आजतक नहीं निकल पाया रिजल्ट

 हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षक अब नियमित शिक्षकों की भर्ती में रोड़ा बन गए हैं। दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से पिछले वर्ष भाषा अध्यापकों के लिए काउंसिलिंग करवाई गई, लेकिन उसका

हिमाचल: वित्त महकमे की आपत्तियों से फंसी 4 हजार शिक्षकों की भर्ती

 हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चार हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला वित्त महकमे की आपत्तियों से फंस गया है। करीब एक माह बाद शिक्षा विभाग को कई आपत्तियां लगाकर वित्त महकमे ने फाइल लौटा दी है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में अब शिक्षक भर्ती के प्रस्ताव के जाने के आसार बहुत कम हैं। 

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पैट, लीट, डी-फार्मेसी के लिए मांगे आवेदन

 हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा निदेशालय और बोर्ड ने पैट (पॉलीटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट) और लीट (लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बोर्ड ने पैट और डी-फार्मेसी के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त और लीट के लिए 17 अगस्त निर्धारित की है। तीनों कोर्स के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पैट के लिए अभ्यर्थी का दसवीं पास और डी-फार्मेसी व लीट के लिए अभ्यर्थी का नॉन मेडिकल, मेडिकल में जमा दो पास होना अनिवार्य है। 

वरिष्ठता सूची जारी न करने से शारीरिक शिक्षकों में पनपा रोष

 नाहन (सिरमौर)। राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर ने प्रदेश सरकार से शारीरिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अविलंब जारी करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठता सूची जारी न होने से जहां खेल गतिविधियां प्रभावित होंगी, वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों को पदोन्नति में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

107 दिन बाद…स्कूल चलें हम

 दिव्य हिमाचल ब्यूरो —नाहन

आखिरकार हिमाचल प्रदेश में 107 दिनों के बाद सोमवार को स्कूलों केे कैंपस में रौनक लौट आई। विद्यार्थियों के पीठ पर स्कूल का बैग, गले में यूनिफार्म के साथ टाई से मानों विद्यार्थियों में एक अलग सा जोश व उत्साह था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे से जिला सिरमौर के तमाम हिस्सों के स्कूलों में विद्यार्थी पूरी कोरोना एसओपी के तहत

UPTET news