; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

विवाद के बाद एक मंच पर एकत्रित हुए शिक्षक

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ जिला शिमला की बैठक एक वर्ष के बाद रविवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। इसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष गुरमेल सिंह बेदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान संघ के पीटीएफ अध्यक्ष गंगा राम, सचिव यशवंत मिटा, महा लेखाकार मदन मनसेईक, कोषाध्यक्ष मान सिंह मेहता और रामपुर क्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी भी मौजूद रहे।
बैठक में एक वर्ष से जिला के 20 ब्लॉकों के दोफाड़ हुए संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने एकजुट होकर दोबारा इस प्रकार की नौबत न आने का प्रण लिया। साथ ही संघ में किसी भी प्रकार का गतिरोध न होने की बात भी कही गई।
बैठक में सभी खंडों में निरीक्षक प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी का पद सृजित करने की मांग की। शिक्षकों और कर्मियों को 4-9-14 का वित्तिय लाभ प्रदान किया जाए व पंजाब के आधार पर सभी शिक्षकों को वेतनमान देने की बात भी कही। मुख्य शिक्षकों की पदोन्नति अविलंब की जाए व जेबीटी के खाली पदों को भी शीघ्र भरा जाए। जेबीटी अध्यापकों को वर्तमान वेतनमान दिया जाए और जल्द नियमित करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। जेबीटी से टीजीटी की पदोन्नति समय पर टीईटी की छूट प्रदान की जाए। इसके अलावा मुख्य मांगों में शिक्षा विभाग और सरकार से प्राइमरी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कक्षावार अध्यापक का प्रावधान करने की मांग की गई है। क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर रहे शिक्षकों को खंड, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाए। बैठक में जिला शिमला के विभिन्न खंडों से शिक्षकों के अलावा रामपुर खंड के महासचिव एसएल मेहता, कोषाध्यक्ष बंसी लाल और समर कायस्थ भी मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news