; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग के एक ओर नए फरमान से निजी स्कूल अध्यापक संघ खफा

न्यूजघाट टीम। धर्मशाला निजी स्कूलों के संचालकों ने टेट क्वालिफाई जेबीटी अध्यापक नियुक्त किए जाने वाले आदेश को एक बड़ा बदलाव बताया। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आरटीआई नियमों के चलते आए दिन निजी स्कूलों को जारी किए जा रहे नए-नए आदेशों से निजी स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसी के तहत आज निजी स्कूल अध्यापक संघ की अहम बैठक नूरपुर उपमंडल के रहन स्टेडियम में अस्मा के अध्यक्ष रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। रविंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल संचालकों का कहना है कि आए दिन शिक्षा विभाग द्वारा नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। इससे स्कूल संचालक इसी सोच में रहते हैं कि कब कौन सा नया फरमान जारी कर दिया जाए। बैठक में सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन जारी किए गए आदेशों के बारे में विचार विमर्श किया गया।

रविंद्र सिंह ने कहा कि इस बात पर विशेष चर्चा की गई कि क्या एक जेबीटी अध्यापक प्राथमिक स्तर पर अपनी सेवाएं नहीं दे सकता। सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार अपने इस आदेश को आगे बढ़ा दे। अगर सरकार के इस आदेश को मानते है तो स्कूल में जो पिछले 10 सालों से टीचर पढ़ा रहे हैं, उन्हें बेरोजगार होना पड़ेगा।

इस मौके पर संजय शर्मा, राष्ट्र शर्मा, सुशील सिंह, राम वर्मा, रविंद्र सिंह, मोनिका, प्रतिभा, प्रीति, सुषमा देवी, संतोष कुमारी, पल्लवी, कविता, कंचन शर्मा, सीमा देवी, मीनाक्षी शर्मा, डिंपल, राज कुमार, खुशाल, देवेंद्र सिंह, अनिल, योगेश, गुरुबचन, सुमित और अमन मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news