; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

RTE ACT 2009 : शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009

RTE ACT 2009 : शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009

कम्प्यूटर शिक्षक हड़ताल पर, छात्रों की पढ़ाई ठप्प

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कम्प्यूटर शिक्षकों का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। वीरवार को कांगड़ा के आई.टी. शिक्षक अनशन पर बैठे, जिसमें सुमित सुभाष व मनजीत शामिल रहे। शिक्षकों का आरोप है कि प्रदेश सरकार की ओर से कई बार नीति बनाने का भरोसा दिलाया गया लेकिन 15 साल से आज तक शिक्षकों के लिए नीति नहीं बनाई गई। इस दौरान प्रदेश में 1458 शिक्षक हड़ताल पर हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई ठप्प पड़ी है।

हाईटेक नकल का मामला: शिक्षा विभाग के दो कर्मी सस्पेंड, सातवीं गिरफ्तारी

नाहन। सिरमौर जिला में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में हाईटेक नकल के बहुचर्चित मामले में शिक्षा विभाग ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जिसमें वरिष्ठ सहायक रमनदीप व फिजिक्स प्रवक्ता रणदेव शामिल हैं। यह दोनों ही कर्मी नकल के मामले में पुलिस की हिरासत में है, जबकि दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में एक ओर गिरफ्तारी की है। इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है।

हिमाचल : ई.सी. ने शिक्षक भर्ती को लेकर PHD पर लिया ये बड़ा फैसला

शिमला: हिमाचल में विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ई.सी. ने शिक्षक भर्ती और पी.एच.डी. क लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अापको बता दें कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की वीरवार को कुलपति प्रो. ए.डी.एन. वाजपेयी की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलाई गई।

सहायक प्रोफेसर बनने को छह शर्ते

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियम अपना लिए हैं। यूजीसी की छह शर्ते पूरी करने वाले पीएचडी धारक ही प्रदेश विवि में सहायक प्रोफेसर लग सकेंगे। वर्ष 2009 से पहले पीएचडी करने वाला अभ्यर्थी इन शर्तो को पूरा करने पर ही नेट में छूट के साथ शिक्षक बनने के लिए पात्र होगा।

UPTET news