सोलन। सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षा प्रदान कर रहे
अप्रशिक्षित अध्यापकों को विभाग ने तीन दिन में पंजीकरण करवाने की हिदायत
दी है। यह नसीहत उन अध्यापकों के लिए है जिन्होंने एनआईओएस के तहत
प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करवाया था। पंजीकरण के बाद इन अध्यापकों को
संबंधित स्कूल में अपनी पहचान दर्ज करवानी थी। लेकिन जिला में अभी तक 1688
अध्यापकों ने पहचान दर्ज नहीं करवाई है। इसके चलते इन अध्यापकों को आगामी
दिनों में पंजीकरण का कोई भी लाभ नहीं मिल पाएगा।
शिक्षा विभाग ने 25 नवंबर तक इन
अध्यापकों को पंजीकरण करवाने के लिए कहा है। जिला के सरकारी और निजी
स्कूलों में गैर प्रशिक्षित अध्यापकों की भर्तियां हुई हैं। बहुत से
अध्यापक पीटीए, पंचायत सहायक और अन्य श्रेणियों के तहत सरकारी स्कूलों में
तैनात हुए हैं। यह अध्यापक लंबे समय से अपनी सेवाएं तो दे रहे हैं लेकिन
इनके पास अध्यापक से जुड़ा कोई प्रमाण नहीं है। ऐसे अध्यापकों के लिए
एचआरडी मंत्रालय ने एमसीडी नियमों के तहत एनआईओएस में पंजीकृत होने और
डिप्लोमा हासिल करने का अवसर प्रदान किया है। यह अध्यापक वर्ष 2017 से 2019
तक डिप्लोमा कर सकते हैं। इसमें ज्यादातर अध्यापक पंजीकृत तो हो गए हैं
लेकिन यह अध्यापक अब संबंधित एनआईओएस सेंटर वाले स्कूलों में अपनी पहचान
बताने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके चलते इनकी पढ़ाई और प्रशिक्षण तय
समय पर शुरू नहीं हो पाएंगे। सरकारी के अलावा निजी स्कूलों में भी हालत
लगभग ऐसी ही है। निजी स्कूलों में तैनात बहुत से अध्यापक डिप्लोमा धारक
नहीं है। इनका पंजीकरण न होने की वजह से उन्हें अब एनआईओएस में प्रशिक्षण
नहीं मिल पाएगा।
जल्द दर्ज करवाएं पंजीकरण : उपनिदेशक
एलीमेंटरी शिक्षा उपनिदेशक चंद्रेश्वर शर्मा ने कहा कि जिला में अब भी 1688 अध्यापकों ने पंजीकरण दर्ज नहीं करवाया है। इन अध्यापकों को 25 नवंबर तक संबंधित एनआईओएस स्कूल में प्रधानाचार्य के पास पहचान दर्ज करवानी होगी। पंजीकरण न होने की सूरत में अध्यापक प्रशिक्षण शुरू नहीं कर पाएंगे और उन्हें डिप्लोमा भी नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे 25 नवंबर तक अपनी पहचान स्कूल में दर्ज करवाएं।
जल्द दर्ज करवाएं पंजीकरण : उपनिदेशक
एलीमेंटरी शिक्षा उपनिदेशक चंद्रेश्वर शर्मा ने कहा कि जिला में अब भी 1688 अध्यापकों ने पंजीकरण दर्ज नहीं करवाया है। इन अध्यापकों को 25 नवंबर तक संबंधित एनआईओएस स्कूल में प्रधानाचार्य के पास पहचान दर्ज करवानी होगी। पंजीकरण न होने की सूरत में अध्यापक प्रशिक्षण शुरू नहीं कर पाएंगे और उन्हें डिप्लोमा भी नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे 25 नवंबर तक अपनी पहचान स्कूल में दर्ज करवाएं।