हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने टीजीटी के 1036 और जेबीटी के 844 पदों पर
भर्ती को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को यहां राज्य मंत्रिमंडल की हुई बैठक
में यह फैसला लिया गया। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैंसले
कैबिनेट में फलों और सब्जियों सहित आयरन एवं प्लास्टिक पर गुड्स टैक्स खत्म किया गया।
हिमाचल के छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिसिटी पर ड्यूटी कम की गई।
हेलनेट पर 80 फ़ीसदी अनुदान देने का निर्णय।
राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के तहत 5 जिलों में 89 पद भरने की स्वीकृति।
महिला एवं बाल विकास विभाग में SA के 13 पद भरने अनुबंध के आधार पर भरने की मंजूरी
स्कूल की गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगाने का निर्णय और 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियां नहीं चलेगी।
हिमाचल में थर्मोकोल से बनने वाले गिलास कप प्लेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध तीन महीनों के अंदर स्टॉक करना होगा खत्म।