मंडी में 148 पदों पर 9 जुलाई को, शिमला में 90 पदों पर 10 जुलाई को,
बिलासपुर में 78 पदों पर 12 जुलाई को काउंसलिंग होगी। चंबा में 86 पदों पर
11 जुलाई को, हमीरपुर में 36 पदों पर 18 जुलाई को, कांगड़ा में 64 पदों पर
17 जुलाई को, कुल्ल्लू में 30 पदों पर 19 जुलाई को, लाहौल स्पीति में 10
पदों पर 21 जुलाई को, सिरमौर में 66 पदों पर 16 जुलाई को सोलन में 70 पदों
पर 13 जुलाई को और ऊना में 22 पदों पर 20 जुलाई को काउंसलिंग की डेट जारी
की गई है।
बताया जा रहा है कि आरएंडपी नियम के मुताबकि इसमें 50 फीसदी भर्ती बैच
आधार और बाकी 50 फीसदी भर्ती कमीशन से की जाने वाली है। जानकारी केे
मुताबकि कोर्ट और प्रदेश सरकार के निर्देशों के मुताबिक प्रदेश शिक्षा
विभाग की ओर से ये काउंसलिंग शेड्यूल सभी प्रारंभिक शिक्षा विभाग के
उपनिदेशकों को दे दिया गया है। फिलहाल प्रदेश सरकार की ओर अब शिक्षकों के
खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज़ की गई है। जिसमें स्कूलों में जेबीटी
के 700 शिक्षक जल्द मिलने वाले हैं।
50 फीसदी बैच और 50 फीसदी कमीशन से होनी है भर्ती
98 जेबीटी बने टीजीटी
शिक्षा विभाग में 98 जेबीटी शिक्षकों को टीजीटी के पदों पर प्रमोट कर
दिया है। मंगलवार को ये लिस्ट जारी कर दी गई है। शिक्षकों को स्टेशन जारी क
रने के साथ शिक्षकों को प्रमोशन ऑर्डर दे दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक
दो माह से ये लिस्ट लंबित थी। इसमें अब शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा दे
दिया गया है।