; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

80 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली नौकरी, घोषित किया पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। यह पर्सनैलिटी टैस्ट बीते 2 से 12 जुलाई तक आयोजित किया गया।
पर्सनैलिटी टैस्ट में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभागों को आयोग द्वारा भेज दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सचिव एच.एस. चौधरी को बताया कि यह पर्सनैलिटी टैस्ट उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) हिन्दी व कॉमर्स विषय, तकनीकी शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज) अंग्रेजी विषय, सूचना व जनसंपर्क विभाग में जिला जनसंपर्क अधिकारी/सूचना अधिकारी, होमगार्ड व सिविल डिफैंस विभाग में कमांडैंट/जूनियर स्टाफ ऑफिसर और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में मैनेजर (आई.टी.) पद के लिए यह पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित हुआ था। परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है। इस परिणाम के घोषित होने से अब उच्च शिक्षा विभाग को 80 असिस्टैंट प्रोफैसर (कॉलेज कैडर) मिल गए हैं।

असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) हिन्दी पद पर चयनित उम्मीदवारों के नाम
शिल्पा शर्मा, अरुण कुमार, गोपी देवी, कुलदीप कुमार, अंजलि नेगी, अमन सूद, सोनू ठाकुर, सुमेधा शर्मा, नीना कुमारी, कंचना कुमारी, नवनीत, रीना देवी, दलिम कुमार, राज कुमार, मंजू कुमारी, दीपा भंडारी, हेम राज, अनिता कुमारी, वंदना कुमारी, कुलदीप सिंह, अजय कुमार, देविंद्र सिंह, रेखा देवी व सत्तपाल।


असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) कॉमर्स पद पर चयनित उम्मीदवारों के नाम
रितेश वर्मा, देवेन महाजन, विजय कुमार, गौरव राणा, विजय कुमारी, विदुषी शर्मा, हिमांशी गर्ग, मिल्ला राम, सपना ठाकुर, नविता देवी, निखिल कुमार, अश्वनी कुमार, पूजा शर्मा, रीना ठाकुर, सुदेश कुमार, राजीव सेठी, शिवानी गुप्ता, नीतिका शर्मा, सुधीर कुमार सकलानी, राम सिंह, कुमारी पूनमा, रजनी देवी, निशु शर्मा, हर्षा कुमारी, धन प्रकाश, पंकज यादव, नेहा दिवान, रीतू, पारुल बेरी, श्वेता रानी, कनिका कौंडल, जीना गुप्ता, यशपाल, भावनिका एम., नेहा चौधरी, अनिल कुमारी, राम पाल, राजेश कुमार, लखबीर सिंह, कृष्ण कुमार नेगी, पंकज कुमार, संतोष कुमार, बलबीर सिंह, अनुपम, विजय कुमार, कुलदीप सिंह, नीलम कुमारी, अजय कुमार, हीरा, रमेश कुमार, अंजना कुमारी, बोध राज, मधु बाला, भावना आजाद, पंकेश कुमार व नरेश कुमार। वहीं असिस्टैंट प्रोफैसर (एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज) अंग्रेजी पद पर चयनित उम्मीदवार का नाम कृष्णा देवी है। जिला जनसंपर्क अधिकारी/सूचना अधिकारी पद पर चयनित उम्मीदवारों में अरुण पटियाल व संदेश कुमार हैं। कमांडैंट/जूनियर स्टाफ ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों के नाम विक्रांत सिंह राणा, सुशील कुमार कौंडल व रोमी चौहान हैं। मैनेजर (आई.टी.) पद पर चयनित उम्मीदवारों का नाम नरेंद्र कुमार व विकास चड्ढा है।

UPTET news