हिमाचल प्रदेश की सरकार
लंबे अरसे से नियमितिकरण की बाट जोह रहे पीटीए और लेफ्ट आउट पैट और पैरा
शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. जयराम सरकार इनसे संबंधित
कोर्ट और प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के फैसलों को स्टडी करने के बाद अगला फैसला
लेगी.
सीएम जयराम ठाकुर ने यह साफ कर दिया है कि पीटीए शिक्षक हटाए नहीं जाएंगे.
प्रदेश में करीब 10 हजार ऐसे शिक्षक हैं, जो अपनी सेवाएं कई सालों से दे
रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों को नियमित करने में कुछ कानूनी पेंच
हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें अब इन शिक्षकों के प्रति मानवीय
दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है.