यह बैठक 12 अक्तूबर को सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में होगी। बैठक के लिए मुख्यतया तीन मसले एजेंडे में रखे गए हैं।
पहला कि रोजगार सृजन पर किसने क्या काम किया और दिए गए लक्ष्यों को कितना पूरा किया गया? दूसरा अब तक सीएम अनाउंसमेंट को लागू करने पर क्या हुआ? कितनी घोषणाएं अमल में ला दी गई हैं? तीसरा मसला होगा ऐसी ई-मेल्स जो सीधे सीएम को आई हैं। इनमें कई विभागीय शिकायतें हैं तो कई ई-समाधान या विकास कार्यों की गुणवत्ता से संबंधित हैं। इन पर भी मुख्यमंत्री संबंधित विभागों से सीधे बात करेंगे।
गौरतलब है कि सभी विभागों के साथ करीब दो महीने पहले हुई मुख्यमंत्री की बैठक में तय हुआ था कि सभी विभाग अपनी मौजूदा स्कीमों में रोजगार सृजन की संभावनाएं देखेंगे या फिर ऐसी नई योजनाएं सुझाएंगे। इनके माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें। इसी बैठक में सबसे पहले शिक्षा विभाग ने निजी क्षेत्र की मदद से कालेजों से सीधे प्लेसमेंट का सबसे बड़ा टारगेट दिया था, जिस पर काम चल रहा है। इसी प्रकार अन्य विभागों को भी काम करने को कहा गया था।
इसी दिन दोपहर बाद कैबिनेट बैठक
विभागीय समीक्षा के बाद इसी दिन दोपहर बार मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें भी रोजगार से संबंधित फैसले लिए जा सकते हैं, क्योंकि शिक्षा, स्वास्थ्य और आईपीएच में नए पदों की भर्ती के मामले इस बैठक में रखे जा रहे हैं।