प्रदेश के सरकारी स्कूलों और निदेशक-उपनिदेशक कार्यालयों में डेपुटेशन पर
नियुक्त शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। सैकड़ों शिक्षक अपने स्थायी
स्कूल की जगह शहरों के आसपास डेपुटेशन पर तैनात हैं।
इन शिक्षकों को कई बार वापस लौटने को कहा गया है, लेकिन राजनीतिक पहुंच के
चलते यह शिक्षक पुरानी जगहों पर ही टिके हुए हैं। अब शिक्षा विभाग ने ऐसे
शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है।
सोमवार को सचिवालय में शिक्षा सचिव ने दोनों शिक्षा निदेशकों के साथ इस मामले को लेकर विस्तार से चर्चा की। शिक्षा सचिव ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशालयों को डेपुटेशन पर लगे शिक्षकों की सूची बनाने के निर्देश जारी किए हैं।
सोमवार को सचिवालय में शिक्षा सचिव ने दोनों शिक्षा निदेशकों के साथ इस मामले को लेकर विस्तार से चर्चा की। शिक्षा सचिव ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशालयों को डेपुटेशन पर लगे शिक्षकों की सूची बनाने के निर्देश जारी किए हैं।