; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अयोग्य एसएमसी शिक्षकों की भर्ती करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में एसएमसी के तहत अयोग्य शिक्षकों की भर्ती करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर अयोग्य शिक्षकों की भर्ती करने वाले स्कूल प्रभारियों और डीलिंग असिस्टेंट का ब्योरा तलब किया है।

भर्ती नियमों को दरकिनार कर कुछ स्कूलों में अयोग्य शिक्षकों को भर्ती करने के आरोप पर निदेशालय यह कार्रवाई करने जा रहा है। निदेशालय ने भविष्य में नियमों के तहत ही भर्ती करने के आदेश भी जारी किए हैं।

उच्च शिक्षा निदेशालय के मुताबिक 17 जुलाई 2012 को तैयार की गई एसएमसी पालिसी के तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में एसएमसी प्रधानों और उपमंडल अधिकारियों की देखरेख में शिक्षक रखे गए थे। इस भर्ती के लिए सरकार ने भर्ती एवं पदोन्नति नियम भी तैयार किए थे।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तहत ही शिक्षक भर्ती के आदेश दिए गए थे। इन शिक्षकों को सरकार ग्रांट इन एड देती है। अयोग्य शिक्षकों की भर्ती करने की शिकायतें मिलने के बाद जयराम सरकार ने जब पड़ताल की तो कुछ भर्तियां संदेह के घेरे में आईं।

सरकार ने इन शिक्षकों को ग्रांट-इन-एड देना बंद कर दिया। ऐसे में यह शिक्षक हाईकोर्ट और ट्रिब्यूनल पहुंच गए। सरकार ने भविष्य में नियमों के तहत भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं। पूर्व में इन भर्तियों को करने वाले कर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगने का फैसला लिया गया है।

UPTET news