राज्य के सरकारी स्कूलों को एक हजार से ज्यादा शिक्षक मिले हैं। लंबे
समय से अटकी पड़ी सूची को जारी करते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ये
नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। इसमें बैचवाइज और सीधी भर्ती दोनों तरह के
शिक्षक हैं। नए शिक्षकों को ज्वाइन करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण अब छात्र-छात्राओं की
पढ़ाई बाधित नहीं होगी। प्रदेश के स्कूलों में प्रदेश के स्कूलों में 1018
टीजीटी को नियुक्ति दी गई है।
इनके
नियुक्त होने पर अब प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर
हो जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर
दिए हैं। इसके तहत टीजीटी आट्र्स में 688 शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है।
इसमें 489 पद कमीशन और 199 पद बैचवाइज भरे गए हैं। इसी के साथ विभाग ने
टीजीटी मेडिकल में 14 शिक्षकों व नॉन मेडिकल में 316 शिक्षकों को नियुक्ति
दी गई है। इसमें 189 पद कमीशन से और 127 पद बैचवाइज भरे गए हैं। इन
शिक्षकोंं की नियुक्ति से अब सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी कुछ हद तक
दूर हो सकेगी।