शिमला – प्रदेश के
स्कूलों को 1018 शिक्षक मिल गए हैं। प्राथमिक निदेशालय के तहत शिक्षकों को
नियुक्ति मिली है, जिसमें टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल और आर्ट्स के तहत यह
लिस्ट जारी की गई है। इसमें कमीशन के माध्यम से 678 शिक्षक को स्कूलों में
स्थान मिल पाया है और बैच आधार पर 340 शिक्षकों की नियुक्ति हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक टीजीटी आर्ट्स में 489 शिक्षक, टीजीटी नॉन मेडिकल में
189 की लिस्ट जारी की गई है। वहीं बैच आधार पर शिक्षकों की भर्ती का कुल
आंकड़ा 340 शिक्षकों का है, जिसमें टीजीटी आर्ट्स में 199, टीजीटी नॉन
मेडिकल 127 शिक्षक और टीजीटी मेडिकल में बैच आधार पर 14 शिक्षक स्कूल को
मिले हैं। प्राथमिक निदेशालय ने यह भी साफ किया है कि टीजीटी आर्ट्स और नॉन
मेडिकल का ग्राफ इन नियुक्ति को लेकर काफी बेहतर रहेगा, जिससे शिक्षक और
बच्चों के शिक्षण अनुपात को संतुलित करने की कोशिश की गई है।
काफी हद तक दूर हुई टीचर्स की कमी
फिलहाल कुल मिलाकर
प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत 1018 शिक्षक स्कूलों को मिल गए
हैं। हालांकि लिस्ट में टीजीटी मेडिकल का आंकड़ा मात्र 14 शिक्षकों का है,
लेकिन प्रदेश के प्राथमिक निदेशालय के तहत 688 टीजीटी आर्ट्स टीसर्च
स्कूलों को मिल गए हैं। वहीं टीजीटी नॉन मेडिकल में 316 टीचर्स स्कूलों को
मिल गए हैं। फिलहाल प्रदेश के स्कूलों को मिले शिक्षकों के इस आंकड़े से
निस्संदेह शिक्षकों की कमी काफी हद तक पूरी करने की कोशिश की गई है, जिसमें
काफी संख्या में खाली पदों को भरे जाने पर कदम उठाया गया है।