सहयोगी, सरकाघाट : प्रदेश के स्कूलों में एसएमसी के तहत अध्यापकों की भर्ती
को लेकर प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार कला अध्यापक संघ विफर गया है। संघ ने
इसका पुरजोर विरोध करते हुए नौकरी की कतार में खड़े बेरोजगारों के साथ धोखा
करार दिया है।
सरकाघाट में संघ की राज्यस्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष
वीरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा इस तरह संवैधानिक
व्यवस्था को ताक पर रखकर भर्तियां होती रही तो प्रदेश में नौकरी की आस लगाए
बैठे हजारों बेरोजगार बिना नौकरी के ही रिटायर हो जाएंगे। प्रदेश में सही
मायने में रिक्त पदों को भरने को लेकर सरकार अगर इतनी गंभीर है तो नियमों
के मुताबिक बैचवाइज भर्ती की जाए। इससे सभी वर्गों के बेरोजगारों को अवसर
मिलेगा। संघ ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से
मांग की है कि एसएमसी की भर्ती पर रोक लगाई जाए, अन्यथा अगले साल होने
वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा।