; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

80 हजार शिक्षकों की मांगों को लेकर जल्द ही हाई पावर कमेटी की बैठक

 शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Teachers News, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव पवन मिश्रा और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डा. मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव से मिला।

महासंघ ने शिक्षकों की मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि शिक्षकों की मांगों को लेकर जल्द ही हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि पिछली बार जरूरी कार्यों के कारण बैठक को स्थगित किया गया था। जल्द ही यह बैठक बुलाई जाएगी। इसमें शिक्षकों की हर मांग पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि महासंघ के इस आग्रह बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संदेश पहले ही प्राप्त हो चुका है और सरकार अध्यापकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है।

यहां जारी बयान में शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने कहा कि 80000 शिक्षकों के लंबित मामलों को हाई पावर कमेटी में समाधान के लिए भेजा गया है। पीटीए, पैट की तर्ज पर स्कूलों में 10 साल से कार्य कर रहे एसएमसी अध्यापकों के लिए स्थायी नीति, भाषा अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा दिया जाए।

2010 से पहले नियुक्त टीजीटी को पदोन्नति में पहले की तरह मुख्याध्यापक व प्रवक्ता की पदोन्नति दोनों तरह के विकल्प दिए जाएं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधीन प्रशिक्षित स्नातक को उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन किया जाए। पहली जनवरी, 2004 से पूर्व की पेंशन योजना बहाल की जाए। 2016 के बाद प्राचार्य व मुख्य अध्यापक पद की पदोन्नति नियमित की जाए।

UPTET news