; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

450 अंक लेकर स्कूल में अंजली पहले स्थान पर

कुल्लू | हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च माह में ली गई जमा दो की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें गर्ल्ज स्कूल सुलतानपुर स्कूल की छात्राओं ने भी अपना दबदबा बनाते हुए पूरे हिमाचल में अंजली ने 13वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि इसका श्रेय अध्यापक, अभिवादक उच्च शिक्षा निदेशक जगदीश की दिशा निर्देश का नतीजा है। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसमें अंजली ने 450 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम पूरे हिमाचल में रोशन किया है। जबकि दूसरे स्थान पर गर्जना ठाकुर ने 448 अंक, और रवीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वही स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने बताया कि आ‌र्ट्स, कॉमर्स और साईस का परिणाम शतप्रतिशत रहा है। जिसमें 80 प्रतिशत में 14 छात्राएं, 75 प्रतिशत में 18 और 70 प्रतिशत में 23 छात्राओं ने अंक हासिल किये है। 13वॉ स्थान पर रहने वाली छात्रा अंजली ने बताया कि वह भविष्य में अध्यापन के क्षेत्र में कार्य करेगी। शिक्षक बनकर गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाएगी। अंजली ने कहा कि वह प्रतिदिन सात आठ घंटे पढ़ाई करती है। अंजली ने बताया कि उसकी माता गृहिणी है और पिता कॉलेज में प्रवक्ता है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news