हमीरपुर | प्रशिक्षितबेरोजगार जेबीटी शिक्षकों को हमीरपुर मंे नौकरी का
लंबे इंतजार के बाद अाखिर मौका मिल गया है। शिक्षा विभाग ने हमीरपुर जिला
के लिए इस बार 27 पोस्टें मंजूर की हैं। इनके लिए पात्र अभ्यर्थी 12 अगस्त
तक आवेदन कर सकेंगे।
इनका इंटरव्यू 16 अगस्त से डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री हमीरपुर में शुरू हो जाएगा। सबसे पहले हमीरपुर रोजगार कार्यालय के तहत दर्ज हुए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री रवित चंद ने बताया कि यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, इसके लिए चयनित अभ्यार्थी को हर माह 8910 रुपए वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी का टेट पास होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बड़सर वालों के इंटरव्यू 17 अगस्त को, नादौन वालों के 19 को और सुजानपुर भोरंज वालों के इंटरव्यू 20 अगस्त हो सुबह 10:30 बजे हमीरपुर में होंगे। पोस्टों को कैटागिरी वाइज बांट दिया गया है। इनमें अनारक्षित की 12, अनारक्षित आइआरडीपी 3, अनारक्षित एक्ससर्विस मेन एक, अनारक्षित फिजिकल हैंडीकैप्ट 2, एससी 6, एससी आइआरडीपी एक, ओबीसी की 2 पोस्टें तय है। उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने दस्तावेज तय समय पर तैयार करवा लें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इनका इंटरव्यू 16 अगस्त से डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री हमीरपुर में शुरू हो जाएगा। सबसे पहले हमीरपुर रोजगार कार्यालय के तहत दर्ज हुए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री रवित चंद ने बताया कि यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, इसके लिए चयनित अभ्यार्थी को हर माह 8910 रुपए वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी का टेट पास होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बड़सर वालों के इंटरव्यू 17 अगस्त को, नादौन वालों के 19 को और सुजानपुर भोरंज वालों के इंटरव्यू 20 अगस्त हो सुबह 10:30 बजे हमीरपुर में होंगे। पोस्टों को कैटागिरी वाइज बांट दिया गया है। इनमें अनारक्षित की 12, अनारक्षित आइआरडीपी 3, अनारक्षित एक्ससर्विस मेन एक, अनारक्षित फिजिकल हैंडीकैप्ट 2, एससी 6, एससी आइआरडीपी एक, ओबीसी की 2 पोस्टें तय है। उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने दस्तावेज तय समय पर तैयार करवा लें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC