; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकारी स्कूल समूर में शिक्षक के तबादले पर भड़के अभिभावक

ऊना। राजकीय प्राथमिक स्कूल समूर कलां से एक शिक्षक के तबादले को लेकर अभिभावकों के साथ साथ एसएमसी और स्थानीय पंचायत लामबंद हो गई है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग पर निजी स्कूलों के दबाब में अध्यापक के तबादले का आरोप जड़ा है। शिक्षक के तबादले पर गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षक का तबादला रदद् न हुआ तो स्कूल में तालाबंदी कर दी जाएगी।

निजी स्कूलों के दबाब में तबादले का जड़ा आरोप
सरकारी स्कूल में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर अभिभावकों व छात्रों का दिल जीतना एक शिक्षक को महंगा साबित हुआ है। शिक्षक ने स्कूल में बच्चों की संख्या 105 कर दी, लेकिन यह बढ़ी हुई संख्या निजी स्कूलों को रास नहीं आ रही है। जिसके चलते राजनीतिक दबाव में शिक्षक का स्कूल से तबादला करवा दिया गया है। यह आरोप राजकीय प्राथमिक स्कूल समूर कलां में शिक्षा ग्रहण कर बच्चों के अभिभावकों ने लगाए है।

ग्रामीणों ने नारेबाजी कर शिक्षा विभाग को जमकर कोसा

शुक्रवार को अभिभावकों और ग्रामीणों को जैसे ही स्कूल में बतौर जेबीटी तैनात राजीव बड़ी के तबादले का पता चला तो समूर कला की पंचायत, एसएमसी व अभिभावकों ने स्कूल परिसर में एकत्रित हो तबादले का विरोध जताया। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर शिक्षा विभाग को जमकर कोसा। अभिभावकों ने कहा कि चंद वर्षों में राजीव बेदी व अन्य अध्यापकों ने मिलकर स्कूल को संवारा है और सरकारी स्कूल में निजी स्कूल जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई है।

अभिभावकों ने अपने खर्चे पर ऑटो का प्रबंध किया

बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। स्कूल की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को देखते हुए क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के बच्चे इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि अभिभावकों ने अपने खर्चे पर नैनिहालों को स्कूल पहुंचाने के लिए ऑटो का प्रबंध भी किया है।

गुस्साए ग्रामीणों ने दी चेतावनी

जिस अध्यापक राजीव बेदी का तबादला किया गया है, वह मानसून की छुटिट्यों के बावजूद भी अपनी सेवाएं स्कूल में दे रहा है। बच्चों के लिए एक्सट्रा क्लासेज लगाई जा रही है। इसके लिए राजीव व एसएमसी ने बकायदा शिक्षा विभाग व जिलाधीश से अनुमति भी ली है। शिक्षक के तबादले पर गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षक का तबादला रदद् न हुआ तो स्कूल में तालाबंदी कर दी जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news