; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षक मनाएंगे काली दिवाली

बिझड़ी: सरकार से खफा कंप्यूटर अध्यापक इस बार काली दिवाली मनाने की तैयारियां कर रहे हैं। पिछले लगभग 3 महीनों से बिना वेतन अपनी मांगों के समर्थन में कंप्यूटर टीचर हड़ताल व अनशन पर हैं।
इनका कहना है कि 100 दिन हड़ताल के बीत जाने के बावजूद भी शिक्षा विभाग कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पाया है जबकि प्रिंसिपल सैक्रेटरी ने शिक्षकों का डाटा संबंधित स्कूलों से मंगवाया था।

लगभग 15 वर्षों से स्कूलों में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षक आज अपने आपको आगे कुआं पीछे खाई वाली स्थिति में पा रहे हैं। इनका कहना है कि सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा पी.जी.टी. आई.पी. के लिए जो भी शर्तें रखी गई हैं, उनको बहुत से कंप्यूटर शिक्षक पूरा नहीं कर पाएंगे। जैसे कि एम.एससी. या एम.सी.ए. के बाद 5 वर्ष का अनुभव व 50 प्रतिशत नंबरों की शर्त को पूरा करने में बहुत से शिक्षक इस कमीशन से बाहर हो जाएंगे।


बताते चलें कि बहुत से कंप्यूटर शिक्षक अपने जीवन का आधा पड़ाव पूरा कर चुके हैं, ऐसे में अपने व परिवार के भविष्य को लेकर इनकी चिंताएं बढ़ती ही जा रही हैं। बहरहाल काली दीवाली मनाकर ये शिक्षक अपनी नाराजगी सरकार व शिक्षा विभाग से जाहिर करने जा रहे हैं। गौरी शंकर, अनिल, कुलविंद्र, रणजीत, जगमोहन, ललित, प्रवीण, अशोक व अन्य शिक्षकों ने सरकार से इनके पक्ष में कोई सकारात्मक कदम शीघ्र ही उठाने की मांग की है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news