; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पुरानी पेंशन योजना को लागू करे सरकार : चौहान

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक सलासी हमीरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त उपनिदेशक पीसी चौहान ने की।
कार्यकारिणी ने शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों से लेकर विश्वविद्यालय तक के शिक्षकों की नियुक्ति व पदोन्नति करने के लिए सरकार के निर्णय का स्वागत किया। बैठक में 31 सूत्रीय मांगपत्र पर चर्चा की गई। सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। नियमित किए जा रहे शिक्षकों व कर्मचारियों पर जो दो वर्ष की प्रोवेशन पीरियड की शर्त है, उसे तुंरत हटाया जाए। बाल सेविकाओं तथा सहायकों के लिए स्पष्ट नीति बनाकर उनकी सेवाओं को नियमित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य संरक्षण यशवंत राणा, प्रदेश प्रधान प्रेम शर्मा, पवन शर्मा कार्यकारिणी प्रधान लायक राम शर्मा, महासचिव जनमेजय गुलेरिया, वरिष्ठ उपप्रधान राम शर्मा, संगठन सचिव दीनानाथ शर्मा, संयुक्त सिचव विनोद मांटा मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news