; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

खेल कोटे से चार युवाओं को मिली जेबीटी की नौकरी

जागरण संवाददाता, मंडी : जिला मंडी को चार नए जेबीटी शिक्षक मिले हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने खेल कोटे के चार जेबीटी अभ्यíथयों को अनुबंध आधार पर नियुक्ति प्रदान की है।
बल्ह तहसील के योगेश कुमार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला अर्नेचर, सदर तहसील की प्रीति को सदर-दो की राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंहनाणू, बल्ह के ही मनीश कुमार को सराज-एक की राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंबसफर व सरकाघाट के तबस्सुम को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सडोह में नियुक्ति दी गई है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बीते समय जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लिए थे, जिसमें खेल कोटे के अलावा अन्य वर्ग का परिणाम निकाल दिया था। चयनित जेबीटी को अनुबंध आधार पर मासिक 8910 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। विभाग ने उक्त अभ्यíथयों को 15 दिन के भीतर आवंटित किए गए स्कूल में ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक केडी शर्मा ने खेल कोटे से चार युवाओं को जेबीटी के पद पर तैनात किए जाने की पुष्टि की है।

UPTET news