; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूलों को बंद करने का किया विरोध

संवाद सहयोगी, मंडी : प्राथमिक शिक्षक संघ खंड द्रंग-एक की बैठक प्रधान अतुल लखनपाल की अध्यक्षता में केंद्रीय पाठशाला खुद्दर में हुई। इसमें सरकार की ओर से अनुबंध कार्यकाल पांच से तीन साल करने का स्वागत किया गया।

प्रेस सचिव सुनील ठाकुर ने बताया कि संघ ने साथ ही सरकार की ओर से जो स्कूल बंद किए गए उसका विरोध किया गया क्योंकि स्कूलों की भौगोलिक स्थिति के आधार पर बंद एक स्कूल से दूसरा स्कूल बहुत दूरी पर है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने नई पेंशन का जोरदार विरोध किया है व पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 25 अप्रैल को ब्लॉक स्तर पर धरना करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के उपप्रधान राजमल व द्रंग-एक के सचिव बलदेव सिंह, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। 

UPTET news