; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वेबासाइट में लॉगइन करने पर मिलेगी डीएलएड की पाठ्य सामग्री

संवाद सहयोगी, मंडी : डीएलएड कोर्स के लिए अब अप्रशिक्षित शिक्षकों को स्वयं विभाग की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। यहां लॉगइन करने के बाद ही उन्हें पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इसके अलावा लॉगइन करने पर ही कोर्स के लिए उनकी उपस्थिति दर्ज हो पाएगी।
यह कार्य सभी पंजीकृत शिक्षकों को 15 नवंबर तक करना होगा। सरकारी व निजी स्कूलों में सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने डीएलएड कोर्स अनिवार्य कर दिया है। यह कोर्स एनआइओएस के माध्यम से करवाया जाएगा। कोर्स के लिए जिला के 780 अप्रशिक्षित शिक्षकों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। अब उक्त

पंजीकृत शिक्षकों को विभाग की वेबसाइट पर लॉगइन भी करना पड़ेगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक केडी शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जिला के सभी स्कूलों को सूचित कर दिया है। ऑनलाइन डीएलएड कोर्स के लिए पंजीकृत शिक्षको के लिए लॉगइन करना आवश्यक है। वेबसाइट पर अध्यापक द्वारा लॉगइन किया जाना, उसकी उपस्थिति के रूप में माना जाएगा। लॉगइन किए जाने के बाद वेबसाइट से अध्ययन सामग्री को डाउनलोड कर सकते हैं। संबधित जानकारी एनआइओएस डीएलएड पर भी उपलब्ध है, जिसे अध्यापक अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPTET news