; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

2630 एसएमसी शिक्षकों को मिला तोहफा, सरकार ने लिया ये फैसला

हिमाचल सरकार ने 2630 पीरियड बेसिस एसएमसी शिक्षकों को राहत दी है। सरकार ने 2630 पीरियड बेसिस एसएमसी शिक्षकों का एक साल सेवा विस्तार भी बढ़ा दिया है। एसएमसी शिक्षकों के लिए सरकार ने अनुबंध नीति बनाने का आश्वासन भी दिया है।

मंगलवार को विधानसभा परिसर में एसएमसी शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेवा विस्तार बढ़ाने की घोषणा की।

उन्होंने दूरदराज के स्कूलों में सेवाएं दे रहे इन शिक्षकों को पूरी निष्ठा से काम करने को कहा। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को जल्द ही अनुबंध नीति बनाने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित शिक्षक जहां जुगाड़ में ही लगे रहते हैं वहीं एसएमसी शिक्षक दूरदराज के क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।

UPTET news